सीबीआई ने 24 स्थानों पर छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर के जरिये अमेरिका समेत अन्य देशों के नागरिकों को निशाना बनाने वाले एक साइबर अपराध मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस दौरान 2.2 करोड़ रुपये जब्त किये गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सीबीआई के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गुजरात में 24 स्थानों पर छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में डिजिटल साक्ष्य, 2.2 करोड़ रुपये की नकदी, संपत्तियों और क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए।
अधिकारियों ने बताया कि सुशील सचदेवा और उसके सहयोगियों द्वारा कथित तौर पर जाने वाला समूह, तकनीकी सहायता जैसी धोखाधड़ी योजनाओं के माध्यम से विदेशी नागरिकों को निशाना बना रहा था और उन्हें धोखा देने के लिए कॉल सेंटर के माध्यम से लाखों कॉल किए गए।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की कार्रवाई उस जांच का हिस्सा थी जिसमें कई साइबर अपराधियों पर मामला दर्ज किया गया है।
यह गिरोह विदेशी नागरिकों को फर्जी मामलों में गिरफ्तारी का डर दिखाकर या उनकी प्रॉपर्टी सीज होने की बात कहकर निशाना बनाता था।