साइबर अपराधी फर्जी जेलर बनकर मंडल कारा के बंदियों की बीमारी के नाम परिजनों से साइबर ठगी कर रहे हैं। ठग 9084099220 मोबाइल नंबर से फोन कर बंदियों को खून की जरूरत बता करीब 10 हजार रुपये मांगते हैं। वहीं व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भेज रुपए भेजने को कहते हैं।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब कई बंदियों के परिजन बांका मंडल कारा पहुंचे। आपबीती सुनाने के बाद जेल प्रशासन ने बंदी से मुलाकात करायी, तो वह पूरी तरह स्वस्थ दिखा। इसके बाद जेल प्रशासन ने भी उक्त मोबाइल नंबर पर बंदी का परिजन बन कॉल किया तो उनसे भी साइबर ठगों ने पैसे मांगे। इसके बाद जेल प्रशासन अलर्ट हो गया। जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने कहा कि सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी बंदियों और उनके परिजनों को भी जागरूक किया जा रहा है। आरोपित साइबर ठगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है।