National

फाइनल मैच में टॉस जीतकर पैट कमिंस ने चुनी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

फाइनल मैच में टॉस जीतकर पैट कमिंस ने चुनी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच के शुरू होने से पहले जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए. जहां, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब देखने वाली बात होगी कि पूरे सीजन में धुंआधार बल्लेबाजी करने वाली SRH फाइनल मुकाबले में केकेआर के सामने कितना बड़ा स्कोर बनाती है…वहीं, प्लेइंग-इलेवन की बात करें, तो हैदराबाद की टीम में एक बदलाव हुआ है. अब्दुल समद की जगह शाहबाज अहमद की वापसी हुई है. वहीं, केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि उन्होंने अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव नहीं किया है…

ऐसे हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर

कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल मैच की ड्रीम11 टीम (KKR vs SRH Dream11 Prediction) :

विकेटकीपर – हेनरिक क्लासेन

बल्लेबाज – ट्रेविस हेड (कप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी

ऑलराउंडर – सुनील नारायण (उपकप्तान), आंद्रे रसेल

गेंदबाज – पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार

कैसी रहेगी चेन्नई की पिच? (Chepauk Stadium Pitch Report)

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में IPL 2024 का फाइनल मैच KKR vs SRH के बीच खेला जाएगा. इस मैदान को चेपॉक के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में चेपॉक स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें, तो यहां स्पिनरों का दबदबा देखने को मिलता है. लेकिन आईपीएल 2024 में पिच का मिजाज काफी बदला-बदला नजर आ रहा है. यहां इस सीजन तेज गेंदबाजों ने भी काफी विकेट चटकाए हैं. इतना ही नहीं इस बार 200 रन का आंकाड़ा भी पार हो चुका है. जबकि इस मैदान का औसत स्‍कोर 160 के करीब रहा है. इस मैदान पर अभी तक खेले गए मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें ज्यादा मैच जीती हैं. ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्‍लेबाजी करना पसंद कर सकती है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी