देहरादून। 40 प्लस नेशनल एपीएफए गोल्ड कप के एक मैच के बाद मैदान में ओडीशा के गोलकीपर तैंजीन टोकदेन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। तैंजीन फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं।
सोमवार सुबह तिब्बतन स्कूल ग्राउंड पर मुकाबला चल रहा था। खेल खत्म होने के बाद ओडिशा के गोलकीपर तैंजीन टोकदेन अचानक मैदान में गिर गए। उन्हें तिब्बती समुदाय के अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बता दें सोमवार टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल सुबह-सुबह पोटला इलेवन ओडिशा और गैंगचुपा एफसी दिल्ली के बीच खेला जा रहा था. इसी दौरान गोलकीपर की तबीयत बिगड़ी. इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के तौर पर ऑक्सीजन भी दी गई लेकिन उनके सीने का दर्द बढ़ता गया. तबीयत ज्यादा खराब होने पर खिलाड़ी को नजदीकी अस्पताल भी ले जाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने खिलाड़ी को मृत पाया. बता दें यह टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच था. गोलकीपर के रूप में 44 वर्षीय तेनजिंग टोकदें की जबरदस्त गोलकीपिंग के बदौलत ओडिशा ने पिछले लगातार चार मुकाबले जीते थे.टूर्नामेंट के दौरान इस हादसे से आयोजक और और सभी खिलाड़ी और टीम शोक ग्रस्त हैं.
इस टूर्नामेंट के आयोजक यशी लॉ रंग से जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. टूर्नामेंट में इससे पहले मुकाबला एफसी हिमाचल और डांडुलीप लीजेंड एफसी देहरादून के बीच खेला गया. जिसमें देहरादून ने 500 के स्कोर से मुकाबला जीता. दूसरा मैच डेकलिंग एससी उत्तराखंड और क्लेमेंट टाउन लीजेंड्स देहरादून के बीच खेला गया.