पटना। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि मीठापुर-सिपारा-महुली-पुनपुन फोर लेन पथ परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी लायें और जल्द पूर्ण करें। फोर लेन बनने से पटना शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। पुनपुन एवं संपतचक क्षेत्रों से आवागमन आसान होगा।
यह पथ पुनपुन में पटना-गया-डोभी (एनएच-83) से जुड़ता है, जिससे पटना एवं गया के बीच आवागमन में काफी सुविधा हो जायेगी। बताया गया कि यह पथ बौद्ध तीर्थ स्थलों गया एवं राजगीर को फोर लेन सड़क संपर्कता भी प्रदान करेगा।
ये रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव डॉ चन्द्रशेखर सिंह, डीएम शीर्षत कपिल अशोक आदि मौजूद थे।