बंगलादेश मे हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर राष्ट्रीय करणी सेना संगठन द्वारा निकाला गया आक्रोश रैली
भागलपुर नवगछिया जीरोमाइल पर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय करणी सेना संगठन द्वारा आक्रोश रैली आयोजित की गई. रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया. रैली में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और न्याय की मांग की. जिसकी अगुवाई करणी सेना संगठन के प्रदेश महासचिव रजनीश कुमार सिंह ने किया. राजपूत करनी सेना के बैनर तले समस्त हिन्दू समाज के लोग एक साथ दिख कर एकजुटता दिखाई. जहाँ पूरा जीरोमाइल बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओ पर हिंसा नही सहेंगे, भारत माता की जय और हर हर महादेव के नारे से गुंजायमान हो गया. वहीं उपस्थित संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह व रजनीश कुमार सिंह ने कहा हमारी मांग भारत सरकार से हैं की बंगलादेश के हिंदुओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है।
उसपर उचित कदम उठाते हुए बगलादेशी हिंदुओं की सहायता करे तथा राजनैतिक कूटनीतिक पहल करते हुए बंगलादेश में हो रहे हिंसा पर त्वरित रोक लगवाये. वहीं संजीव कुमार सिंह ने तथाकथित हिन्दुओ के ठेकेदार पर तंज कसते हुए कहा कि जब सत्ता बचाने की बात आती है तो हिन्दूओं का ठेकेदार बनते फिरते हैं और जब अभी बंगलादेशी हिन्दूओं पर अत्याचार किया जा रहा है, तो चुप्पी साधे हैं. यह समय राजनीति का नही एकसुर में बांग्लादेश पर घट रहे घटना का विरोध करने का है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.