Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बंगला सावन की हुई शुरुआत, सुल्तानगंज हुआ भगवामय

ByKumar Aditya

जुलाई 17, 2024
Bangla sawan scaled

भागलपुर : 22 जुलाई से विश्विप्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत होगी। लेकिन उससे पहले आज से बांग्ला सावन की शुरुआत हो चुकी है। बंगाल ,झारखंड, उड़ीसा व छतीसगढ़ के अलग अलग जिले से श्रद्धालु अजगैबीनाथ धाम सुल्तानगंज उत्तरवाहनी गंगा से जल लेकर पैदल बैधनाथ धाम के लिए जा रहे है। कई कांवड़िया ढाई दिनों में जलार्पण करेंगे तो वहीं कई कांवड़िया गुरु पूर्णिमा पर जलाभिषेक करेंगे।

सोमवार को जलार्पण करने वाले कांवड़िया 19 और 20 जुलाई को जल भरेंगे। कांवड़ियों में अभी से जोश उत्साह देखा जा रहा है। इधर जिला प्रशासन की भी तैयारियां जोरों पर कांवड़िया पथ पर बालू बिछा दिया गया है इस रास्ते से लाखों कांवड़िया बैधनाथ धाम में जलार्पण करेंगे।