स्वास्थ्य मंत्री व पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर सीएम ममता बनर्जी को कठघरे में खड़ा किया है। कहा कि बंगाल सुलग रहा है। वहां गुंडों का बोलबाला है।
गुरुवार को जारी बयान में कहा कि चुनावों के दौरान बंगाल में हमेशा हिंसा की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इस दौरान टीएमसी के लोग बेहद आक्रामक होकर भाजपा व अन्य विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं-नेताओं को निशाना बनाते हैं।
आरोप लगाया कि सबसे दुखद तो यह है कि टीएमसी प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद हिंसा भड़काने में लगी रहती हैं। श्री पांडेय ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के बीच ममता बनर्जी अपने बयानों से हिंसा भड़का रही हैं। उनके बयान के बाद खून-खराबे की घटनाएं सामने आई हैं।
नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। इसमें एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि सात घायल हुए हैं।