बक्सर में उम्मीदवार बदलना रास नहीं आया

20240605 09174220240605 091742

बिहार : लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर पार्टियों ने कई प्रयोग किए। इसमें से पुराने उम्मीदवारों के बदले नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा गया लेकिन पार्टियों के इस प्रयोग को जनता ने सिरे से नकार दिया। हालांकि, एक-दो सीटों पर पार्टियों का यह प्रयोग सफल भी रहा।

भाजपा ने इस बार बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे के बदले मिथिलेश तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा। लेकिन पार्टी को यहां हार का सामना करना पड़ा। सासाराम में छेदी पासवान के बदले पूर्व विधायक शिवेश राम को टिकट दिया गया लेकिन ये भी हार गए।

मुजफ्फरपुर में अजय निषाद के बदले राजभूषण चौधरी को टिकट मिला। वे चुनाव जीत गए। जदयू ने सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू के बदले देवेश चंद्र ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा और उन्हें जीत हासिल हुई। लोजपा में दो फाड़ होने के बाद चिराग पासवान ने खगड़िया, समस्तीपुर, जमुई में नए चेहरे को मौका दिया और तीनों पर पार्टी को जीत मिली।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp