Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बक्सर में बहन से प्रेम प्रसंग में दोस्त ने की थी दोस्त की हत्या

ByKumar Aditya

जुलाई 14, 2024
buxar 2 scaled

बक्सर: बक्सर में बीते 9 जुलाई को एक युवक मजहर उर्फ़ सोनू के हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आ रहा है। इतना ही नहीं हत्या मृतक के दोस्त ने ही की थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

मामले में एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि मृतक मजहर उर्फ़ सोनू का प्रेम प्रसंग सारीमपुर गांव निवासी मोहम्मद मुमताज की बहन से था। वह पहले से शादी शुदा था। मुमताज अक्सर अपने दोस्त और बहन की प्रेम प्रसंग का विरोध करता था। दोनों की प्रेम प्रसंग की वजह से उसने सारीमपुर निवासी मजहर उर्फ़ सोनू के दोस्त पुली उर्फ़ आरिफ को जिम्मेदारी दी कि वह प्रेम प्रसंग छोड़ने के लिए अपने दोस्त को समझा दे। इसी बीच दोनों के बीच बातचीत के दौरान आरिफ ने अपने दोस्त राजा से हथियार और कारतूस लिया और अपने दोस्त को समझाने के लिए गया।

घटना के वक्त आरिफ ने सोनू को मदरसे से बाहर ले जाकर समझाने की कोशिश की और जब सोनू मानने के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसने उसे गोली मार दी। गोली मारने के बाद वह आरा में छिप गया। हत्या के बाद परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी आरोपी के साथ अन्य लोगों पर भी नजर रख रही थी जिसके बाद बात खुली और पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।