सुपौल : प्रखंड क्षेत्र की लतौना दक्षिण पंचायत के शिवनगर पहाड़ी टोला वार्ड 8 में लीची का बीज गले में अटकने के बाद दम घुटने से एक बच्ची की मौत हो गई।
पीड़ित परिजनों के अनुसार कृष्ण मुरारी साह की पुत्री महिमा (7 वर्ष) गुरुवार की सुबह अन्य बच्चों के साथ लीची पेड़ के नीचे लीची चुनकर खा रही थी। इसी दौरान बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जब शिक्षक का बुलावा आया तो ट्यूशन पढ़ने वाले कुछ बच्चे जाने लगे। बच्चों ने देखा महिमा को हिचकी आ रही है। हल्ला होने पर परिजन मौके पर पहुंचे।
मुंह मे हाथ डालने पर देखा बच्ची के मुंह में लीची का गुद्दा पड़ा है। आनन-फानन में महिमा को लेकर परिजन अस्पताल गए, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। महिमा की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतका की मां मनीषा कुमारी, पिता कृष्ण मुरारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।