बच्चों की सुरक्षा भविष्य की रक्षा विषय पर परिधि द्वारा संगोष्ठी आयोजित

20231229 092135

भागलपुर कला केंद्र में परिधि के द्वारा बच्चों की सुरक्षा, भविष्य की रक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु सहित शहर में बाल कल्याण को लेकर कार्य करने वाले लोगों के द्वारा कार्यक्रम में शिरकत की गई। वहीं लगातार प्रदेश में बाल श्रम को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। वही वक्ताओं ने अपने-अपने विचार में कहा कि लगातार बाल श्रम को लेकर सरकार के द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं। उसके बावजूद भी लगातार यह काम देखा जा रहा है। कहीं पर बच्चों की ह्यूमन ट्रैफिकिंग की जा रही है तो कहीं ईट बनाने के काम में बच्चों को लगाया जा रहा है। इस की रोकथाम को लेकर कई तरह के कानून भी बनाए गए। लेकिन उसके बावजूद भी इस पर पूरी तरीके से रोक नहीं लगाई जा सकी है। वही बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के द्वारा लगातार बच्चों की भविष्य को देखते हुए कई तरह के योजनाएं चलाई जा रही है और लगातार बाल श्रम करने वाले बच्चों को मुक्त भी कराया जा रहा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.