बड़ी खबरः बिहार पुलिस के 103 इंस्पेक्टर बनाए गए DSP, सरकार ने जारी की अधिसूचना, पूरी लिस्ट देखें….

IMG 2937 jpegIMG 2937 jpeg

बिहार के 103 पुलिस इंस्पेक्टरों को डीएसपी में प्रोन्नति दी गई है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार पुलिस के निरीक्षक स्तर से अधिकारियों को पुलिस उपाधीक्षक वेतनमान स्तर-9  में प्रमोशन दिया है. 2024 की शुरूआत में भी पुलिस इंस्पेक्टरों को डीएसपी के रूप में प्रोन्नति दी गई थी. नव प्रोन्नत पुलिस अधिकारियों को पद भार ग्रहण करने की तिथि से आर्थिक लाभ मिलेगा.

पूरी लिस्ट देखें….

IMG 2934IMG 2934

IMG 2935IMG 2935

बिहार के 103 पुलिस इंस्पेक्टरों को डीएसपी में प्रोन्नति दी गई है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार पुलिस के निरीक्षक स्तर से अधिकारियों को पुलिस उपाधीक्षक वेतनमान स्तर-9  में प्रमोशन दिया है. 2024 की शुरूआत में भी पुलिस इंस्पेक्टरों को डीएसपी के रूप में प्रोन्नति दी गई थी.
Related Post
Recent Posts
whatsapp