बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। ताजा मामला अररिया से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। बदमाशों ने पांच गोलियां दागकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड संख्या एक के पास की है।
मृतक की पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र के बड़ी रामपुर निवासी अफरोज आलम के 30 वर्षीय बेटे अमरोज आलम के रूप में हुई है। गांव के बाहर अमरोज का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर युवक की बाइक को भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि अमरोज किसी काम से घर से निकला था और रास्ते में अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
शव मिलने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।