उत्तराखंड में रविवार को बदरीनाथ हाईवे बंद रहने के कारण बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा बाधित रही। विष्णुप्रयाग में हाईवे बंद होने से यात्रियों को जोशीमठ में रोकना पड़ा, जबकि लौटने वाले यात्री बदरीनाथ और गोविंदघाट में फंसे रहे।
वहीं, कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे पर शनिवार रात आदिबदरी में एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। दुर्घटना का कारण घना कोहरा रहा। मौसम अनुकूल रहने और सड़कें खुलने से केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा सुचारू रही। राज्य में रविवार को 98 सड़कें बंद रहीं। वहीं, हाई अलर्ट के चलते ऋषिकेश से चारधाम यात्रियों के वाहन लौटाए गए।