बदलने जा रहा है वेरीफाइड बैज का रंग

images 18

व्हाट्सऐप अपने बिजनेस और चैनल यूजर्स को वेरीफाइड बैज के रूप में एक चेकमार्क प्रदान करती है। व्हाट्सऐप पर वर्तमान में वेरीफाइड बैज के लिए हरे रंग का चेकमार्क है जिसमें कंपनी बड़ा बदलाव करने जा रही है। फेसबुक और इंस्टाग्राम के समान व्हाट्सऐप पर बिजनेस और चैनल यूजर्स को वेरिफिकेशन के लिए नीले रंग का चेकमार्क दिया जाएगा।

कंपनी ने अपडेट किया जारी

वेरीफिकेशन बैज का रंग हरे से नीले में बदलने के लिए व्हाट्सऐप ने अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है।वर्तमान में अपडेट उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिनके पास गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया हुआ व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल है।आने वाले दिनों में कंपनी यह बदलाव अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।मेटा इस बदलाव के जरिए अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक समान वेरीफिकेशन बैज देना चाहती है।

व्हाट्सऐप पर AI से बना सकेंगे खुद की तस्वीर

व्हाट्सऐप AI जनरेटेड इमेज नामक एक नए फीचर पर भी काम कर रही है, जिसके तहत व्हाट्सऐप यूजर्स मेटा AI का उपयोग करके स्वयं की तस्वीर बना पाएंगे।यह फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को व्हाट्सऐप के भीतर खुद की एक तस्वीर क्लिक करके सेव करनी होगी। तस्वीरें लेने के बाद, यूजर्स मेटा AI चैट में ‘imagine me’ टाइप करके मेटा AI से अपनी AI तस्वीर बनाने के लिए कह सकते हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts