बर्थडे पार्टी में हुए विवाद के दौरान युवकों के दो गुटों के बीच चाकूबाजी हुई। घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घटना शनिवार की रात आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज पुलिस चौकी के पास बस्ती में घटी। घटना के बाद से सभी युवक फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार की रात बस्ती में एक युवक के यहां बर्थडे पार्टी चल रही थी।
तभी रात करीब पौने नौ बजे किसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया और दोनों गुटों के बीच मारपीट व चाकूबाजी होने लगी। तभी कुछ युवकों ने केदारनाथ मठ इलाके के रहने वाले बल्ली सहनी के बीस वर्षीय बेटा अमन कुमार को चाकू मार दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लतपथ अमन को लेकर एनएमसीएच गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले आए। चाकूबाजी की घटना में दूसरा युवक विकास जख्मी हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि अमन के परिजनों से शव का पोस्टमॉर्टम कराने को कहा गया है। परिजनों के बयान के बाद घटना के कारणों का पता चल सकेगा। ऐसा लगता है कि पुराने विवाद में दो गुटों के बीच चाकूबाजी हुई है। घटना के बाद सभी फरार हैं। जख्मी युवक के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस जांच कर रही है।