न्यूयॉर्क, एजेंसी। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि भारतीय टीम ने विश्व कप के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया है। उन्होंने साथ ही कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर भेजने के प्रबंधन के फैसले को ज्यादा तूल नहीं दी जानी चाहिए। पंत के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में रोहित ने कहा, सिर्फ उसे मौका देने के लिए (ऐसा किया)। हमने अब तक अपनी बल्लेबाजी इकाई को अंतिम रूप नहीं दिया है।
यहां तक कि गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर चीजें जिस तरह से हुईं, उससे खुश हूं। पंत ने 32 गेंद में 53 रन की तेज पारी खेली जबकि हार्दिक पांड्या ने 23 गेंद पर 40 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने भी 18 गेंद में 31 रन की पारी खेली।