बांका जिला का कुख्यात ईनामी अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

Screenshot 20240101 111131 WhatsApp

भागलपुर गोराडीह थाना को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो पर सवार 05-07 अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।सूचना का सत्यापन एवं आपश्यक कार्रवाई हेतु वरीस पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी में तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था एवं पुलिस निरीक्षक सदर अंचल के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा भागलपुर गोराडीह रोड पर निगरानी रखी गई।

पिथना-कुकडीह रोड पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी रजि० नं० BR10PB 0662 संदिग्ध अवस्था में कुकडीह से पिथना की ओर आ रही थी जिसको रोकने का प्रयास करने पर स्कॉर्पियो पर सवार एक व्यक्ति द्वारापुलिस बल पर फायर कर दिया गया और उसमें सवार अपराधी भागने लगे।इस पर पुलिस बल द्वारा खदेड़कर 02 अपराधियों को पकड़ा गया। इन दोनों के पास से 02 देशी, 04 जिंदा कारतूस, 01 खाली खोखा एवं 01 मिस फायर गोली एवं 03 मोबाईल बरामद किया गया।

गिरफ्तार काजू यादव के विरूद्ध गंभीर प्रकृति के 02 दर्जन से अधिक कांड दर्ज है। इसके विरूद्ध 25,000/-रू0 ईनाम भी रखा गया था। इसने परि० पुलिस उपाधीक्षक अर्जुन गुप्ता पर गोली चलाया था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.