बांका : थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बाजार के एक मछली व्यवसायी की सोमवार की रात बदमाशों ने हत्या कर दी और शव को डाका तालाब किनारे फेंक दिया। मृतक कैलाश उर्फ कैलू मंडल (54 वर्ष) मिर्जापुर पंचायत का रहने वाला था।
कैलाश मंडल मत्स्यजीवी कमेटी के कई वर्षों से सदस्य थे और मिर्जापुर बाजार के पास सरकारी तालाब में मछली पालन का काम करते थे। इसके अलावा अन्य जगहों के तालाब में भी मछली का कारोबार किया करते थे। अधिकांश समय शंभूगंज-बांका मुख्य पथ के किनारे मिर्जापुर तालाब के पास ही वे अपने ठीये पर रहते थे। सोमवार की शाम जब कैलाश रात का भोजन करने घर नहीं पहुंचे तो बेटा विकास मंडल उर्फ कारगिल पिता का भोजन लेकर मिर्जापुर तालाब पहुंचा। वहां पिता को नहीं देख करीब दो सौ मीटर दूर डाका तालाब में खोजने पहुंच गया। वहां पिता को तालाब किनारे मृत पाया। उनके शरीर पर धारदार हथियार के कई जख्म थे।
घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। मंगलवार को घटना की जांच करने एसडीपीओ बिपीन बिहारी मिर्जापुर पहुंचे। परिजनों की निशानदेही पर बिनोद साह सहित दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसडीपीओ बिपीन बिहारी ने बताया कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है। इसमें दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।