बांका में आपातकाल की वर्षी पर संगोष्ठी आयोजित

20240625 172551

आज बांका स्थित भाजपा मुख्यालय कार्यालय में ‘आपातकाल’ के विरोध में आयोजित ‘ संगोष्ठी ‘ कार्यक्रम मुख्य रूप से बिहार सरकार के खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता एवं वरिष्ठ अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, कटोरिया विधायक डा0 निक्की हेंब्रम,पूर्व विधायक पप्पू यादव,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय कुमार दास, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज यादव,महेश गुप्ता, पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर मृणाल शेखर मंच पर उपस्थित थे

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा उर्फ विक्की मिश्रा ने किया एवं संचालन भाजपा जिला महामंत्री हीरामंडल ने किया, धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री रिपु सूदन सिंह ने किया

बिहार सरकार के खेल मंत्री ने आपातकालीन के समय जेपी सेनानीयों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया

जेपी आंदोलन में जेल में रहने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता का नाम -: श्री केदार सिंह, श्री योगेंद्र मंडल, हरि कृष्णा पांडे, नरेश पासवान, जनार्दन प्रसाद यादव, रामनारायण मंडल, उपेंद्र चौधरी, कमल घोष, संतोष पांडे, राजेंद्र झा, माहेश्वरी यादव, श्रद्धानंद मिश्रा, कैलाश चौधरी, कैलाश सिंह,सुरेश चौधरी,शंकर चौधरी,प्रमोद मंडल, खिरो यादव,

श्रीकांत रजक,

विशेष सम्मान मरणो उपरांत –

स्वर्गीय जय नारायण पांडे

स्वर्गीय सोना लाल मिश्रा!

संबोधित करते हुए माननीय बिहार सरकार के खेल मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता ने कहा – 25जून को हम ‘काला दिवस’ के रूप में मना रहे हैं। यह आवश्यक है, कि इमरजेंसी के रूप में प्रजातंत्र का गला घोंटने का जो कुत्सित प्रयास हुआ था, देश का प्रत्येक नागरिक उसे जान सके।

श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा देश के संविधान को बदलकर अपनी कुर्सी बचाने के प्रयास से पूरा देश उद्वेलित हो गया था। उद्वेलना को रोकने के लिए उन्होंने 25 जून 1975 की रात आपातकाल की घोषणा की और हजारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया, उन्हें 19 महीनों से ज्यादा जेल में रहना पड़ा!

प्रजातंत्र की रक्षा और मजबूती के लिए आवाज उठाने और संघर्ष करने वाले सभी देशभक्तों को मैं इस अवसर पर नमन करता हूँ।

माननीय मंत्री जी एवं जिला के वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर “एक पेड़ मां के नाम” पौधा भी कार्यालय में लगाया

इस कार्यक्रम में जिला के सभी पदाधिकारी गण प्रदेश के पदाधिकारी गण मंगल के अध्यक्ष गण मंगल के कार्यकर्ता गण और प्रमुख साथी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, इसकी जानकारी भाजपा सोशल मीडिया के क्षेत्रीय प्रभारी रंजीत यादव ने दिया!

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.