बांका। जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार की रात भोजन खाने से करीब 10 छात्र बीमार हो गए। छात्रों का आरोप है कि उनके खाने में मरे हुए सांप का टुकड़ा पाया गया।
सभी छात्र देर रात सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने इलाज किया। हालांकि सभी छात्र खतरे से बाहर बताए गए हैं। डा. रविकांत ने बताया कि 10 से अधिक छात्र गुरुवार देर रात अस्पताल आए थे, जिनको ़फूड प्वाइजनिंग की परेशानी थी। सभी का इलाज किया गया। सभी स्वस्थ हैं। छात्रों ने इसकी शिकायत टाउन थाना पुलिस को भी देर रात ही की थी।