Breaking NewsInternational News

बांग्लादेश में हिंदुओं पर मंडराया खतरा? सेना ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह बांग्लादेश छोड़कर फिलहाल भारत आ गई हैं और उनके लंदन रवाना होने की संभावना है। इस बीच बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को भी डर सता रहा है।

बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन के कारण अब देश के अल्पसंख्यकों में भी डर बैठ गया है। कई हिंदू मंदिरों में नुकसान की घटनाएं भी सामने आई हैं जिस कारण समुदाय चिंता में है। इस बीच बांग्लादेश की सेना की ओर से हिंदू अल्पसंख्यकों, मंदिरों और अन्य अल्पसंख्यकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। अल्पसंख्यकों को निर्देश दिया गया है कि देशभर में वे अगर किसी भी हमले या किसी प्रकार के खतरे में हैं तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

4 हिंदू मंदिरों को नुकसान

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को उपद्रवी भीड़ ने भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में तोड़फोड़ की है। इसके अलावा देशभर में चार हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों और समुदाय के नेताओं ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हालात बेकाबू हैं। उपद्रवियों की भीड़ ने प्रधानमंत्री आवास को भी लूट लिया है।

सेना ने जारी किया हेल्पलाइन

दिनाजपुर

लेफ्टिनेंट कर्नल रौशनुल इस्लाम

01769682454

मेन्सिंघ

कैप्टन फैसल

01769208174

सिराजगंज

कैप्टन शुदिप्तो

01769510524

रामपुरा

सीओ- लेफ्टिनेंट कर्नल रहगीर अल शाहिद,

01769053150

रंगपुर

कैप्टन मारिज
01745207469
किशोरगंज (भैरब)
01769202354
कैप्टन रेहान
सहायक: 01769202366
जेस्सोर
कैप्टन सब्बीर
01886-910514
राजबरी
कैप्टन एनाम
01795-615950
ढाका (जत्राबारी)
कैप्टन हेमल
01766162077
उत्तरा, हवाई अड्डा, डायबारी
सीओ: 01769024280
सहायक: 01769024284
कैप्टन सज़ाद (परवेज़):01769510457
कॉक्स बाज़ार
कैप्टन मुजतहिद
01769119988
ठाकुरगाँव
लेफ्टिनेंट फैज़ -01769510866
कैप्टन मोहताशिम -01769009855
मीरपुर क्षेत्र
कैप्टन महमूद: 01833585736
01769024256
सहायक: 01769024254
ढाका के लिए
1. कैप्टन सैकत: 017 6951 0515 (मोहम्मदपुर)
2. कैप्टन रिदनान सालेह: +880 16 4196 8237 (मोहम्मदपुर)
3. कैप्टन आशिक: +880 17 3899 8458 (सेगुनबागीचा)
4. कैप्टन अबरार: +880 17 4156 9832 (उत्तरा)
5. कैप्टन अतहर इश्तियाक: +880 17 6951 1144 (मीरपुर)
6. कैप्टन ज़राफ: 01708375371 (स्टेडियम, पोल्टन)
7. कैप्टन नसीफ: +880 17 6951 0803 (बारीधरा)
8. लेफ्टिनेंट इमरुल 81: +880 17 0526 0019 (अग्रगांव)
9. एडजस्ट 21 इंजीनियरिंग बीएन: 01769013094 (गुलशन/बनानी)
10. कैप्टन शिहाब: 017 6604 7323 (मोतीझील, बांग्लादेश बैंक KPI)

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी