बाजार की गिरावट में कंपनियों को हुआ भारी नुकसान, LIC, HDFC का हुआ सबसे बुरा हाल

images 18 3

इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहा है. एक और जहां विदेशी निवेशकों ने जमकर पैसे निकाले वहीं भारतीय कंपनियों को भी नुकसान झेलना पड़ा. सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की बात करें तो इनमें से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 1,73,097.59 करोड़ रुपए घट गया. जिन कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा उनमें एलआईसी और एचडीएफसी शामिल रहे.

बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,213.68 अंक या 1.64 प्रतिशत के नुकसान में रहा. इस दौरान देश के टॉप बैंकों में शुमार एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 60,678.26 करोड़ रुपये घटकर 10,93,026.58 करोड़ रुपये पर आ गया, वही देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के मार्केट कैप में भी 43,168.1 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 5,76,049.17 करोड़ रुपये रह गया.

क्या रहा बाकी कंपनियों का हाल

LIC और एचडीएफसी बैंक के अलावा मुकेश अंबानी की रिलायंस इडस्ट्री को भी नुकसान उठाना पड़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 36,094.96 करोड़ रुपए घटकर 19,04,643.44 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 17,567.94 करोड़ रुपये घटकर 7,84,833.83 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक मार्केट कैप 11,780.49 करोड़ रुपये घटकर 7,30,345.62 करोड़ रुपए रह गया. सिगरेट बनाने वाली कंपनी आईटीसी के मार्केट कैप में 3,807.84 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 5,40,838.13 करोड़ रुपये रह गया.

 

इन कंपनियों को मिला फायदा

जहां देश की टॉप कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. वहीं कुछ कंपनियां ऐसी भी रही जो मुनाफा कमाने में कामयाब रही. इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 33,270.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,53,822.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने हफ्ते के दौरान 20,442.2 करोड़ रुपये जोड़े और इसकी बाजार हैसियत बढ़कर 14,09,552.63 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 14,653.98 करोड़ रुपये बढ़कर 7,38,424.68 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का मूल्यांकन 3,611.26 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,91,560.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts