न्यूयॉर्क। बाबर आजम ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बना माहौल, अपेक्षाओं का बोझ और दबाव खिलाड़ियों को नर्वस बना देता है। कप्तान ने अगले रविवार को होने वाले मैच से पहले अपने खिलाड़ियों को शांत बने रहने की सलाह दी। भारत ने पाक के खिलाफ टी-20 विश्व कप में अभी तक सात में से एक मैच हारा है। बाबर ने कहा, हम जानते हैं कि भारत-पाक मैच पर किसी अन्य मुकाबले की तुलना में अधिक चर्चा होती है।
इसके लिए पूरी तरह से भिन्न माहौल तैयार किया जाता है। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि प्रशंसकों में भी इसेलेकर उत्साह बना रहता है। दुनिया में आप कहीं भी जाओ, आपको भारत-पाक मैच को लेकर चर्चा करते हुए लोग मिल जाएंगे। मैच को लेकर बने माहौल के कारण खिलाड़ी नर्वस हो जाते हैं।