भागलपुर : ना डिस्को जाएंगे,ना होटल जाएंगे,हम तो श्री बाबा बटेश्वर नाथ धाम में भजन गायेंगे। श्री बाबा बटेश्वर नाथ के प्रांगण में सवेरे से ही हजारों भक्तों की भीड़ बाबा की पूजा अर्चना करने के लिए लगी थी। वहीं पर बाबा के असीम कृपा से बहुत ही सुंदर बाबा का दरबार सजा था।
ऐसा पति हो रहा था कि मानो लोग केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। इतना सुंदर और मनमोहक दृश्य लोगों को अपनी तरफ लोहा रही थी। साथ ही भजन का भी कार्यक्रम एवं साज सज्जा सिंगार संपूर्ण व्यवस्था केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के द्वारा की गई थी। आने वाले तमाम अतिथियों को श्री बाबा बटेश्वर नाथ धाम का फोल्डर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। काफी संख्या में गंगा के पार से लोग बड़ी-बड़ी नाव से श्री बाबा बटेश्वर नाथ एवं नागा बाबा के दर्शन करने के लिए नव वर्ष पर पहुंचे।