बारिश के साथ गर्मी से मिलेगी राहत

Monsoon Rainfall 001 1600 shutterstock 165302403316x9 1

सूरज के तल्ख तेवर से सूबे में गर्मी कहर बरपा रही है। इस बीच मानसून के आगमन की राह भी तैयार हो रही है। 22 जून तक यह बिहार में प्रवेश कर सकता है।उधर, पटना सहित दक्षिण बिहार के अधिकतर जिले प्रचंड ताप और हीट वेव से परेशान हैं। वहीं उत्तर बिहार के दो जिले अररिया और किशनगंज में झमाझम बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने अररिया, किशनगंज, सुपौल, कटिहार और पूर्णिया में 20 और 21 जून को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 22 जून को इन जिलों के अलावा सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। राज्य के अन्य जिलों में विशेषकर उत्तर बिहार में 21 जून से 23 जून के बीच गरज तड़क के साथ बारिश हो सकती है।

मानसून के प्रसार की राह बन रही: पिछले 18 दिनों से पश्चिम बंगाल और बिहार की सीमा पर इस्लामपुर में अटके मानसून करंट के प्रसार की परिस्थतियां अब तेजी से तैयार होने लगी हैं। इसके मुताबिक 21 से 22 जून तक बिहार में किशनगंज-पूर्णिया के रास्ते मानसून की दस्तक हो सकती है। मानसून के आगमन के साथ ही तापमान में चार डिग्री कमी आ सकती है।

इधर मानसून के आगमन की देरी से बिहार में 70 प्रतिशत तक बारिश की कमी हो गई है।

बुधवार को किशनगंज के ठाकुरगंज में 201.6 मिमी, पोठही में 192.4 मिमी, टेढ़ागाछ में 185.8 मिमी, बहादुरगंज में 104.2 मिमी, किशनगंज में 103 मिमी, दिघलबैंक में 102.4 मिमी, चारघरिया में 70 मिमी, कोचाधामन में 62.8 मिमी, अररिया के फारबिसगंज में 47.4 मिमी, अररिया के सिकटी में 46.2 मिमी, जोकीहाट में 44.2 मिमी, पलासी में 28.4 मिमी, नरपतगंज में 25 मिमी, किशनगंज के गलगलिया में 20.2 मिमी, रोहतास के विक्रमगंज में 18 मिमी, दिनारा में 16.2 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 14.8 मिमी, अररिया में 11.2 मिमी और भीमनगर में 9.2 मिमी बारिश हुई।

पटना में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री रहा

पटना सहित राज्य के दक्षिण मध्य और दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में अभी दो दिन उष्ण दिवस की स्थिति बनी रहेगी। बुधवार को भी पटना, भोजपुर, बक्सर, जीरादेई, शेखपुरा, छपरा, नवादा, अरवल, राजगीर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, जमुई और बांका सहित 15 जिलों में हीट वेव या सिवियर हीट वेव की स्थिति रही है। पटना में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 5.5 डिग्री अधिक है। गोपालगंज और शेखपुरा में भीषण उष्ण लहर की स्थिति रही। गोपालगंज में अधिकतम तापमान सामान्य से 7.1 डिग्री और शेखपुरा में 6.8 डिग्री रहा। पटना में लोग दिनभर गर्मी से परेशान रहे। सुबह में बादलों की आवाजाही देखी गई लेकिन उमस की स्थिति बनी रही। मंगलवार की रात 2 बजे के आसपास पटना के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी हुई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री औरंगाबाद में दर्ज किया गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.