गुवाहाटी। बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को आईपीएल के ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला टॉस होने के बाद रद्द करना पड़ा। गीली आउटफील्ड के कारण इसे सात-सात ओवर का कराने का फैसला लिया। हालांकि इसके तुरंत बाद फिर से जोरदार बारिश आ गई और बिना कोई गेंद फेंके इस रद्द करना पड़ा।
इससे राजस्थान की दूसरे स्थान पर रहने की उम्मीदें भी धुल गई। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इससे कोलकाता 20 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा। हैदराबाद दूसरे, राजस्थान तीसरे और बेंगलुरु चौथे पर। बारिश ने बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे प्रशंसकों के साथ ही खिलाड़ियों को भी निराश किया। मैच अधिकारियों ने रात 10.25 पर मैदान का मुआयना कर मैच करवाने का फैसला किया।
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय किया। लेकिन इसके तुरंत बाद फिर से तेज बारिश आ गई। इसके बाद दोनों कप्तानों से चर्चा के बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया।