बारिश से मौसम हुआ सुहाना
मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे हुई 11.6 मिमी बारिश व इस दौरान चली ठंडी हवा ने बुधवार के न्यूनतम तापमान को ढाई डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का दिया। वहीं बुधवार को दिन में छाए आंशिक बादलों के कारण दिन भर धूप-छांव का दौर चला। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अभी जिले में बंगाल की खाड़ी से आ रही हवा की सक्रियता जारी है। ऐसे में शुक्रवार तक जिले में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।
दिन से ज्यादा रात का पारा लुढ़का बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन के तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई तो वहीं रात का पारा ढाई डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
बीएयू सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि नौ से 13 मई के बीच जिले में दिन एवं रात का पारा सामान्य तापमान से नीचे रहेगा। इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तो नौ एवं दस मई को जिले में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.