बाॅलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला ड्रग्स से जुड़ा हुआ है। अब एक्ट्रेस के घर में मुसीबत आ गई है। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम रकुल प्रीत सिंह है। जी हां, रकुल प्रीत सिंह जिनका नाम सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग्स मामले काफी ज्यादा उछला था। वहीं अब उनके भाई अमन प्रीत सिंह पर ड्रग्स केस में मुसीबत आ गई है।
पुलिस ने जब्त किए 2.6 किलोग्राम कोकीन – जी हां, हाल ही में खबर मिली है कि रकुल के भाई को हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो यानी TGANB ने जानकारी मिलने पर साइबराबाद पुलिस और नरसिंगी पुलिस संग मिलकर एक फ्लैट में छापा मारा जहां एक्ट्रेस के भाई भी पाए गए। इसके अलावा विभाग ने यहां कोकीन के 13 संभावित हाई सोसाइटी ग्राहकों को भी पकड़ा। जिनमें अमन प्रीत सिंह के अलावा किशन राठी, अनिकेत, यशवंत, रोहित, श्री चरण, रघु, प्रसाद, हेमंत, निखिल, मधु, कृष्णम राजू, वेंकट शामिल हैं।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार- वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले में अब तक अमन प्रीत सिंह, ओनौहा ब्लेसिंग (पश्चिम अफ्रीका), अज़ीज़ नोहिम, अल्लम सत्य वेंकट गौतम, वरुण कुमार, मोहम्मद महबूब शरीफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इस मामले में दो और ड्रग सप्लायर फरार है। वहीं बताया जा रहा है कि तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को इस फ्लैट से 2.6 किलोग्राम कोकीन भी मिला है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने 2.6 किलोग्राम कोकीन के अलावा 2 पासपोर्ट, 2 बाइक और 10 सेल फोन जब्त किए हैं। अब पुलिस पहले इन सभी आरोपियों की मेडिकल जांच करेगी जिसके बाद इन सभी को अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह ने बतौर एक्टर इंडस्ट्री में किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें खास पहचान नहीं मिली।