Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बालू के अवैध खनन मामले में 3 इंस्पेक्टर व 13 दारोगा निलंबन मुक्त

ByKumar Aditya

जनवरी 14, 2024
images 2024 01 14T091410.055 jpeg

बालू के अवैध खनन मामले में करीब ढाई साल से निलंबित चल रहे तीन पुलिस इंस्पेक्टर व 13 दारोगा का निलंबन बिहार पुलिस मुख्यालय ने वापस ले लिया है।हालांकि, इनके विरुद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही चलती रहेगी। जिन पुलिस पदाधिकारियों को निलंबन मुक्त किया गया है, उनमें इंस्पेक्टर अरविंद कुमार गौतम, अवधेश कुमार झा, सुनील कुमार शामिल हैं।

इसके अलावा सब इंस्पेक्टर कृपा शंकर साह, राज कुमार, रहमतुल्लाह, बिजेंद्र प्रताप सिंह, कुंवर प्रसाद गुप्ता, दीप नारायण सिंह, राजेश कुमार चौधरी, संजय प्रसाद, दिनेश कुमार दास, अशोक कुमार, रामपुकार राम, पंकज कुमार और सतीश कुमार सिंह को भी निलंबन से मुक्त किया गया है।

आदेश के मुताबिक इन पुलिस पदाधिकारियों के निलंबन अवधि के समायोजन के संबंध में इनके विरुद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही में निर्णय लिया जाएगा। निलंबन समाप्त होने से जहां इन पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग संभव होगी, वहीं उनको वेतनमान सहित कार्यकारी उच्चतर प्रभार का लाभ भी मिल सकेगा।

केंद्रीय व मगध क्षेत्र के आईजी तथा सारण व शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी को इन पदाधिकारियों के विरुद्ध संचालित विभागीय कार्यवाहियों का शीघ्र निबटारा करते हुए फलाफल से पुलिस मुख्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।

वहीं, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने इस फैसले के लिए डीजीपी आरएस भट्टी और पुलिस मुख्यालय के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading