Entertainment

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से बीवी No.1 क्यों हुईं बेघर, पायल मलिक ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के वीकेंड का वार एपिसोड में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक को शो से बाहर कर दिया गया। अब अनिल कपूर के शो से बेघर होने के बाद सोशल मीडिया पर बीवी No.1 ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया।

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लेटेस्ट वीकेंड का वार में पायल मलिक घर से बाहर हो गईं। वहीं उनके पति अरमान मलिक और सौतन कृतिका मलिक अभी भी घर के अंदर ही हैं। अनिल कपूर के शो से बाहर होने के बाद इन्फ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर घर से बेघर होने के बाद अपना पहला पोस्ट शेयर किया है। इस वीडियो में वह बताती हैं कि वह घर से बेघर किन लोगों की वजह से हुई हैं। साथ ही वीडियो में उन्हें बोलते वक्त गुस्से में भी देखा जा सकता है।

पायल मलिक का एलिमिनेशन के बाद पहला पोस्ट

30 जून को पायल मलिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में, वह अपने फैंस को उनके सपोर्ट के लिए थैंक यू कहती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया अरमान मलिक की पहली पत्नी ने वीडियो की शुरुआत करते हुए कहा, ‘सभी को नमस्कार, आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद! आप लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और आप सबको पता है कि मैं बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी हूं।’ वीडियो में उन्होंने शो से बेघर होने पर भी खुलासा किया है।

बीवी No.1 पायल मलिक ने खोली पोल

पायल मलिक वीडियो में खुलासा करते हुए आगे कहती हैं कि, ‘इतना प्यार देने के लिए, इतना सपोर्ट देने के लिए, बहुत-बहुत धन्यवाद और मुझे पता है कि मैं वोटिंग की वजह से बाहर नहीं आई हूं, घरवालों के वजह से बाहर आई हूं। मुझे घरवालों ने जो नॉमिनेट किया, उस वजह से मैं बाहर आई, वरना मैं और अच्छा खेलती थी। और जैसे मैं थी, वैसे ही मैं दिख रही थी आप लोगों को पता है ये सब, बस ऐसे ही सपोर्ट करते रहना।’

पायल मलिक के बारे में

जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि इस हफ्ते ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में अरमान मलिक, लवकेश कटारिया, साई केतन राव, शिवानी कुमारी, सना सुल्तान, दीपक चौरसिया और पायल मलिक शामिल थे। दीपक और अरमान तो बच गए। वहीं एलिमिनेशन के दौरान साई ने अपनी दोस्त सना सुल्तान को भी बचाया। रविवार (30 जून) के एपिसोड में पायल मलिक को कम वोटिंग के कारण घर से बाहर कर दिया गया।

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास