Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिजली कटौती से राहत के लिए नेपाल से पनबिजली खरीदेगा बिहार

ByKumar Aditya

जून 15, 2024 #Panbijli
Panbijli scaled

गैर परंपरागत बिजली का कोटा पूरा करने के लिए बिहार ने नेपाल से पनबिजली की खरीदारी करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बिजली कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग में याचिका दायर की थी। आयोग ने इस पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही नेपाल से अगले तीन या पांच वर्षों तक 209 मेगावाट पनबिजली खरीद का रास्ता साफ हो गया है।

याचिका में कहा गया था कि बिजली कंपनी ने राज्य की जरूरतों का आकलन करते हुए कई उत्पादकों से करार कर रखा है। लेकिन थर्मल परियोजनाओं के आने में देर होने की उम्मीद है। ऐसे में पीक आवर में बिजली आपूर्ति करने में परेशानी हो सकती है। चूंकि, नेपाल ने बिहार को बिजली देने का ऑफर दे रखा था। इसी के आलोक में कंपनी ने नेपाल से बिजली खरीदने के लिए विनियामक आयोग से मंजूरी मांगी। राज्य में अभी बिजली की आपूर्ति हर रोज 75 सौ मेगावाट से अधिक हो रही है। कभी-कभार केंद्रीय सेक्टर से कम बिजली मिलने के कारण कंपनी को खुले बाजार से बिजली लेनी पड़ती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *