इंदिरा गांधी इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (आईजीआईसी) में पहली बार हृदय के वाल्व बदलने का ऑपरेशन होगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। यह ऑपरेशन 8 जनवरी को निर्धारित है।
संस्थान के लोक सूचना पदाधिकारी डॉ. अमिताभ ने बताया कि ऑपरेशन से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आईजीआईसी में मरीजों की सुविधा के लिए अलग ओपीडी कक्ष की व्यवस्था की गई है। पुराने इमरजेंसी का इस्तेमाल अब ओपीडी के रूप में किया जाने लगा है। इसमें चिकित्सकों के सात कक्ष हैं। इसमें बच्चों और सर्जन के लिए अलग चिकित्सक कक्ष हैं।