पटना : राजधानी पटना के क्रिसमस और न्यू इयर की छुट्टी के बाद शहर के अधिकतर निजी स्कूल गुरुवार से खुलेंगे। हालांकि छुट्टी के बाद स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। शहर के अधिक्तर स्कूलों में सुबह 8.30 से दोपहर दो बजे तक क्लास आयोजित की जाएगी। संत जोसेफ कॉन्वेंट, नॉट्रेडेम एकेडमी, सन्त माइकल हाई स्कूल, लोयोला हाई स्कूल समेत शहर के अधिकतर स्कूल खुल जाएंगे।
स्कूल खुलने के साथ ही कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी। गुरुवार को सन्त माइकल हाई स्कूल, संत कैरेंस हाई स्कूल और लोयोला हाई स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं केंद्रीय विद्यालय में 10 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू की जाएगी।