बिहार : स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल पटना से 07. जनवरी से 28 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी।
गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल हावड़ा से 07 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अम्बाला कैंट स्पेशल सहरसा से 11 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रत्येक गुरूवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित होगी।
गाड़ी संख्या 05566 अम्बाला कैंट-सहरसा स्पेशल अम्बाला कैंट से 13 से 27 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार (3 फेरे और) परिचालित की जायेगी