बिहार राज्य डाटा इन्ट्री-कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ और राज्यस्तरीय एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में राज्यभर के डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आईटी ब्वॉयज, आशुलिपिक आदि 28 और 29 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे।
विभागीय सेवा सामंजन की मांग को लेकर यह निर्णय लिया गया है। संघ के प्रदेश महासचिव विशाल कुमार ने कहा है कि दो दिनों तक राज्य मुख्यालय, जिला और प्रखंड के किसी भी कार्यालय में उक्त कर्मचारी काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बेल्ट्रॉन के माध्यम से संविदा पर नियुक्त 20 हजार कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। हमारी मांग नहीं मानी गई तो आगे हमलोग अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जाएंगे।