दिव्यांगजनों के लिए हर साल तीन बार लगाया जायेगा रोजगार मेला
पटना. राज्य में निःशक्तजनों के लिए हर साल जिलों में तीन बार नियोजन मेला लगाया जायेगा. इसकी तैयारी के लिए श्रम संसाधन विभाग ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेजा है, ताकि दिव्यांगजनों को रोजगार मिल सकें. हालांकि, नियमित लगने वाले रोजगार मेले में भी दिव्यांगों को शामिल होने की पहले से ही छूट है. इसके बावजूद दिव्यांगों के लिए अलग से नियोजन मेला लगाया जायेगा. अधिकारियों के मुताबिक पिछले माह इस योजना को लेकर विभागीय बैठक हुई थी, जिसके बाद विभाग ने निर्णय लिया है कि 2024 जनवरी से इसकी शुरूआत की जाए. मेला लगाने के पहले इसका प्रचार-प्रसार होगा.
मुख्य धारा से जुड़ पायेंगे दिव्यांग योजना के पीछे विभाग का मकसद
यह है कि दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक मुख्यधारा में लाया जा सके. इसके लिए विशेष योजना ‘निःशक्त जनों के लिए नियोजन सहायता’ लांच की गयी है. मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसके तहत विशेष कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है.