बीपीएससी से चयनित 1.30 लाख में से अब तक 88 हजार शिक्षकों ने किया योगदान
बीपीएससी से चयनित 88 हजार नए शिक्षकों के स्कूलों में योगदान की रिपोर्ट जिलों ने शिक्षा विभाग को भेजी है। इन शिक्षकों ने स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया है। हर शिक्षक के नाम और योगदान की तिथि के साथ ऑनलाइन रिपोर्ट जिले ने विभाग को भेजी है। विभाग ने निर्देश दिया था कि योगदान कर चुके शिक्षकों की रिपोर्ट 26 नवंबर तक भेज दें। जो पूर्व से नियोजित शिक्षक रहे हैं उन्हें योगदान के लिए 30 नवंबर तक का अंतिम समय दिया गया है। बीपीएससी से प्रथम चरण की शिक्षक बहाली में 1 लाख 30 हजार 336 शिक्षक चयनित हुए थे। इनमें से 1 लाख 10 हजार चयनित शिक्षकों ने औपबंधिक पत्र प्राप्त किया था।