Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार : अग्निवीर बनने के लिए आज से दौड़ शुरू

agniveer recruitment will start farrukhabad from august 19 candidates will reach 12 districts includ 1660658066

गया। सेना में भर्ती के लिए गया में आज से अग्निवीरों की अग्नि परीक्षा शुरू होगी। मंगलवार से बोधगया के बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस कैंप में पहले दिन एक हजार अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे। बिहार के 11 जिलों के पांच हजार अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे। अग्निपथ योजना के तहत उनकी शारीरिक परीक्षा जांच की जाएगी।

इसको लेकर सभी तरह की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।