बिहार : ऑटो परिचालन 16 और 17 को रखेंगे बंद

images 2024 02 04T134016.129

बिहार : ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के बैनर तले पटना जिला ऑटो रिक्शा मजदूर यूनियन की बैठक चौकशिकारपुर में हुई। अध्यक्षता चुन्नू सिंह व संचालन महामंत्री अशोक सिंह ने किया। बैठक में हिट एंड रन कानून के खिलाफ व पांच सूत्री मांगों को लेकर 16 व 17 फरवरी को पटना में ऑटो के परिचालन को बंद रखने का फैसला लिया। बैठक में रंजीत, राजेश आदि थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.