Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार : किशनगंज-गोपालगंज के डीईओ समेत चार निलंबित

ByKumar Aditya

जुलाई 2, 2024
Suspended scaled

बिहार : वित्तीय अनियमतता और सरकारी राशि के दुरुपयोग में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने किशनगंज और गोपालगंज के डीईओ समेत चार पदाधिकारियों को निलंबित किया है। चारों पदाधिकारियों पर यह कार्रवाई किशनगंज जिले के मामले में हुई है।

किशनगंज डीईओ मोतीउर रहमान, गोपालगंज डीईओ सुभाष गुप्ता जो पूर्व में किशनगंज में तैनात थे, के साथ किशनगंज जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) सूरज झा और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) राजेश सिन्हा को निलंबित किया गया है। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित टीम की रिपोर्ट में बताया गया कि बेंच-डेस्क समेत अन्य योजनाओं में वित्तीय अनियमितता की गयी है।