बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का एक और अंगरक्षक निलंबित
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात सिपाही आफताब आलम (108) को वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने निलंबित कर दिया। आफताब वैशाली जिला बल का जवान है। उसके सारण जिले में होने का वीडियो वायरल हुआ था।
वीडियो में वह लालू प्रसाद की बेटी व सारण से महागठबंधन प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ मतदान केंद्र पर दिख रहा है।
गौरतलब है कि सारण प्रकरण की जांच के लिए गठित एसआईटी गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री के पटना आवास पर पहुंची थी। वहां राबड़ी देवी की सुरक्षा में लगे जवानों के चेहरे का मिलान वीडियो में दिखे हर जवान से किया गया था। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पटना पुलिस के जवान जितेंद्र सिंह को निलंबित किया था। उस पर भी रोहिणी संग सारण जाने का आरोप है।
वैशाली एसपी ने कहा कि वैशाली जिला बल के सिपाही आफताब आलम को राबड़ी देवी के अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। उसके सारण में होने संबंधी फोटो/वीडियो वायरल हो रहा है। जांच में यह सही पाया गया। लापरवाही में उसेे निलंबित कर दिया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.