पटना शहर में 13 जनवरी से गतिविधियां बढ़ेंगी। शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के दो दिन बाद 15 तारीख से प्रकाश पर्व शुरू हो जाएगा। भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है।
13 जनवरी को गांधी मैदान में शिक्षक नियुक्त पत्र वितरण समारोह के लिए 60 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। चार सौ पुलिसकर्मी भी रहेंगे। कई जिलों से सात सौ बसों में 25 हजार शिक्षक आएंगे। गांधी मैदान व आसपास के क्षेत्र अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। बसें गांधी मैदान और जेपी गंगा पथ पर पार्किंग होगी। 15 से 17 जनवरी के बीच प्रकाश पर्व पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से लगभग 25 हजार श्रद्धालु आएंगे। इसीलिए डेढ सौ मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है। इस दौरान पटना सिटी इलाका भी संवेदनशील घोषित रहेगा। गुरुद्वारा के आसपास सुरक्षा कड़ी रहेगी। सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि प्रशासनिक रणनीति तैयार की जा रही है ताकि किसी प्रकार की अशांति नहीं हो।