Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के अधिकतर जिलों में आज बारिश का अलर्ट

ByKumar Aditya

जून 21, 2024
75120 weatherforecastmain min

बिहार : शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों के गरज व चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी। वहीं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और छपरा जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

तापमान लुढ़क कर 34 डिग्री के करीब पहुंचा

इस बीच, 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हल्की हवा भी सप्ताह भर से जारी भीषण गर्मी से तपते बदन को राहत दे रही थी. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अब यहां लगातार होने वाली बारिश के साथ बीते सप्ताह से जारी भीषण गर्मी से लोगों को शीघ्र ही राहत मिलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान का पारा भी लुढ़क कर 34 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच जाएगा, जो बीते सप्ताह 45 डिग्री सेल्सियस के अधिक स्तर पर बरकरार रहा करता था. इधर, जारी सप्ताह में 30 से 60 फीसद बारिश होने की संभावना है.

अभी रहेगा मौसम सुहाना

मौसम विभाग का कहना है कि जिस दिन बारिश नहीं होगी, उस दिन भी आकाश में घने बादल छाए रहने के कारण मौसम खुशनुमा बना रहेगा. बहरहाल मंगलवार की सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे. आठ किलोमीटर की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा के साथ वातावरण में आर्द्रता भी 74 फीसद बरकरार थी. देर रात तक 60 फीसद बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञानियों की माने तो सप्ताह के अंत में मंगलवार से लागातार भारी बारिश होने की संभावना है. इस बीच 40 से 60 फीसदी तक बारिश हो सकती है.