Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के कई जिलों में आंधी-बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट

ByKumar Aditya

मई 26, 2024
Raining scaled

बिहार में एक बार फिर चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी में उठा रेमल तूफान रविवार की रात बांग्लादेश के तटीय इलाकों से टकराएगा, जिसका असर बिहार पर भी पड़ेगा। इस तूफान की वजह से बिहार में मौसम विभाग ने आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

जहां एक तरफ बिहार में लोग गर्मी से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर अब इस तूफान का असर देखने को मिलेगा। बीते 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया है, जबकि अन्य जिलों का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। राजधानी पटना में 40.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। अब बिहार के सभी जिलों में तूफान की वजह से गर्मी से राहत मिलने वाली है।

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बिहार के सहरसा, मधेपुरा, बांका, जमुई, खगड़िया, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, अररिया, पूर्णिया, सुपौल, कटिहार, किशनगंज, मुंगेर, सीतामढ़ी, भागलपुर, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी में बारिश की संभावना है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान के कारण बिहार के पूर्वोत्तर भाग में बारिश होगी, जबकि उत्तर बिहार में तेज आंधी के साथ वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 440 किलोमीटर दूर स्थित इस तूफान का प्रभाव बिहार में दिखाई देगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *