कटिहार : प्रखंड क्षेत्र की लखनपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के लोगों ने एक युवक रबीउल आलम (45 वर्ष) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इस मारपीट में कई लोग घायल भी हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतक रबीउल आलम के भाई रुहुल अमीन ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उनका दूर के रिश्तेदार अब्दुल बारीक एवं उनके अन्य भाइयों के साथ जमीन विवाद चल रहा था। बुधवार को जब रबीउल आलम अपनी जमीन पर कुछ काम करने के लिए गए तभी अब्दुल बारीक एवं शरीफ दोनों भाई ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हो हल्ला पर जब तक स्थानीय ग्रामीण पहुंच पाते तब तक रबीउल आलम की धारदार हथियार से हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना की सूचना अमदाबाद पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही अमदाबाद थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है जिसमें रबीउल आलम की मौत हो गई है। घटना में जो भी शामिल हैं जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी। वहीं घटनास्थल पर एफएसएल टीम पहुंच कर तकनीकी साक्षी इकट्ठा कर जांच में जुटी है। हालांकि इस घटना में शामिल कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिसका इलाज चल रहा है।