बिहार के छपरा में नोट छापने वाली मशीन के साथ 4 धराये

1200 675 21423351 thumbnail 16x9 chap

छपरा:अमनौर के सलखुआं में पुलिस ने छापेमारी कर नोट छापने वाली मशीन, प्रिंटर, लैपटॉप, केमिकल जब्त किया। साथ ही सरगना समेत चार को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार की देर शाम हुई पुलिस की कार्रवाई में सरगना अमनौर थाना के सलखुआं निवासी बच्चा तिवारी के अलावा नगरा थाना के बन्नी गांव निवासी पिन्टू तिवारी, कोपा थाना के चैनपुर निवासी पवन कुमार मांझी व धीरज कुमार सिंह गिरफ्तार किये गये। छापेमारी बच्चा तिवारी के घर में हुई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 46,500 रुपये के जाली नोट मिले हैं। इनमें 40 पीस पांच सौ के, 57 पीस एक सौ के, दो सौ के 104 जाली नोट, 36 बंडल नोट छापनेवाले कागज, विभिन्न वोटरों के 59 वोटर आई कार्ड व तारकनाथ सिंह का हस्ताक्षरित एक आठ लाख का चेक सहित कई अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चारों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है । रात में नकली नोट छापे जाने थे पर पुलिस को इसकी भनक लग गयी। बताया जा रहा है कि यह कार्य काफी दिनों से संचालित हो रहा था । यहां से छापे गये नोटों को दूर -दूर तक भेजे जाने के लिये वेन्डरों को माध्यम बनाया जाता था ।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.