Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के जेल में चीनी नागरिक की मौत, खुद ही काट लिया था प्राइवेट पार्ट

ByKumar Aditya

जून 11, 2024
chinese citizen dies in muzaffarpur bihar caught while infiltrating his private part was cut off in 1718095056 scaled

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में इलाजरत चीन के एक नागरिक की मंगलवार को मौत हो गई. उसे भारत में अवैध रूप से घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर के ब्रहपुरा थाना क्षेत्र में 6 जून को बिना वीजा के देश में घुसने के आरोप में पकड़ा गया चीनी नागरिक ली जियाकी की मंगलवार की सुबह मौत हो गई.

आत्महत्या के प्रयास के बाद घायल अवस्था में चीनी नागरिक को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ली जियाकी को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय जेल भेज दिया गया था. जेल में जियाकी ने सात जून को आत्महत्या का प्रयास किया था. बंदियों से पूछताछ में पता चला था कि चीनी नागरिक ने अपने चश्मे के शीशे को तोड़कर खुद को जख्मी करने का प्रयास किया था, जिससे वह शौचालय में ही बेहोश हो गया.

जेल प्रशासन ने जियाकी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उस समय जेल प्रशासन ने कहा था कि जियाकी ने आत्महत्या की कोशिश की है. इलाज के दौरान शरीर के कई अंगों में घाव के गहरे निशान मिले थे. उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. मंगलवार सुबह जियाकी की मौत हो गई.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading