Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के दो खिलाड़ी भारतीय हैंडबॉल टीम में शामिल

ByKumar Aditya

जुलाई 11, 2024
20240711 123722 jpg

पटना। बिहार के रजनीश का भारतीय हैंडबॉल टीम में चयन हुआ। यह खेल 10 से 14 जुलाई तक जयपुर राजस्थान में होगा है। वहीं दूसरा एक और बिहार के खिलाडी तौसीफ का भी भारतीय हैंडबॉल टीम में चयन हुआ है। इसका खेल 15 से 25 जुलाई तक जॉर्डन में आयोजित होना है।

इस मौके पर हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष कुंदन कुमार , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन संकरण, सचिव राणा प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष रिमझिम कुमारी, दानिश हयात खान, संजय पाठक, अजय झा ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।